कुव्यवस्था: P.H.C. का मतलब प्राइमरी हेल्थ सेंटर है पर शेखपुरा में ‘पब्लिक हरासमेंट सेंटर’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिला अंतर्गत चेवाड़ा प्रखंड में पीएचसी है। आम भाषा में सभी लोग इसे प्राइमरी हेल्थ सेंटर के नाम से जानते हैं। लेकिन चेवाड़ा पीएचसी की तस्वीर जो आई है उससे इसे पब्लिक हरासमेंट सेंटर कहें तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। क्योंकि मंगलवार को जो इस स्थान पर हुआ है वह मेडिकल फील्ड के लिए काला दिन ही है। देहाती क्षेत्रों से आई 02 महिलाओं का यहां बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद दर्द से कराह रही महिलाओं को वार्ड में बेड की बजाए जमीन पर रखा गया। महिलाएं दर्द से कराहती रही लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं थे। ऑपरेशन के बाद मरीजों को इन्फेक्शन से बचाने का कोई ध्यान नहीं रखा गया।

Leave a Comment