देखे वीडियो: जाम में फंसे मंत्री के वाहन
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली चौक पर सड़क जाम अब रोजमर्रा की बात हो चली है। ये अलग बात है कि शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने की जहमत न जिला प्रशासन उठाते है और न ट्रैफिक पुलिस वाले। जिसका नतीजा है कि रोज लगने वाले सड़क जाम के चलते स्थानीय दुकानदारों के रोजगार प्रभावित हो रहें है। वहीं, शुक्रवार की दोपहर पटना से जमुई जा रहे बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार एवं बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार का काफिला बुधौली चौक पर लगे सड़क जाम में फंस गया। दरअसल, काफिला रॉन्ग साइड में घुसकर आगे निकलना चाह रहे थे, जिस वजह से रोजमर्रा लगने वाली जाम विकराल हो गया। इस दौरान साथ चल रहें स्कॉर्ट टीम ने सड़क पर उतरकर सड़क जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्क़त भी की, किन्तु वे कामयाब नहीं हुए तो स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को सड़क जाम हटाने में पसीने छूट गए। किसी तरह मंत्री व विधायक के वाहनों को जाम से निकालकर गिरिहिंडा चौक तक लाया गया। जिसके बाद मंत्री व विधायक का काफ़िला जमुई की ओर निकल गया। वहीं मंत्री के काफिले के गुजरने के बाद सड़क जाम की समस्या जस की तस बनी रही। वहीं, सड़क जाम में वाहनों के बीच एक निजी विद्यालय की बस भी करीब एक घंटे तक फंसी रही। जिस पर बैठे स्कूली बच्चें भूखे-प्यासे परेशान दिखे। जबकि वाहन पर बैठे लंबी दूरी जाने वाले यात्री भी परेशान दिखे। सबसे ज्यादा समस्या दूसरी पाली में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को झेलनी पड़ी, जो भीषण जाम देखकर अपने वाहनों से उतरकर दौड़ते-भागते अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे।
मंत्री-विधायक का काफिला रॉन्ग साइड घुसने से लगा जाम
दरअसल, दोपहर के वक्त गिरिहिंडा चौक से लेकर बुधौली चौक होते हुए बायपास तक वाहनों का लम्बा काफ़िला लगा हुआ था। इस दौरान दोनों ओर से वाहन धीरे-धीरे सरकते हुए निकल रहें थे। इसी दौरान पटना से जमुई जाने के क्रम में बिहार सरकार में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार तथा साथ में रहे बरबीघा विधायक का काफ़िला पहुंच गया। मंत्री के साथ आए पुलिस की एस्कॉर्ट टीम जाम में थोड़ा इंतजार करने के बजाय छोटी-बड़ी वाहनों को साइड करता हुआ बुधौली चौक तक पहुंचे। जहाँ रॉन्ग साइड से चौराहे पर पहुंचकर जाम में फंस गया। मंत्री का काफ़िला जाम में फंसने के कारण कोई वाहन न आगे जा पा रहा था और न पीछे। धीरे-धीरे वहाँ छोटे-बड़े वाहनों का लम्बा काफ़िला जमा हो गया। जिससे मंत्री के साथ चल रहें सुरक्षाकर्मियों के माथे पर पसीने छलक उठे। वहीं गलत तरीके से भीड़ में घुसकर सड़क जाम कर रहें मंत्री के काफिले को देखकर लोग कोसने लगे। वहीं, तेज धूप के चलते लोग जाम में फंसकर लोग परेशान रहें। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मंत्री के काफ़िला को किसी तरह लाठियां भांजकर निकाल लें गए। किन्तु मंत्री के काफिला गुजरने के बाद दुबारा बुधौली चौक पर जाम लग गया। जिसमें फंसकर लोग घंटो हलकान दिखे।