शेखपुरा: पुरैना पंचायत में विधायक ने सरकार भवन की रखी नींव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सदर प्रखंड क्षेत्र के पुरैना पंचायत में राजद विधायक विजय सम्राट ने योजना एवं विकास विभाग के द्वारा 2 करोड़ 90 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पंचायत सरकार भवन का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। पंचायत सरकार भवन शिलान्यास समारोह के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। पंचायत भवन के निर्माण से पंचायत के सभी कार्यों एवं योजनाओं का निष्पादन स्थानीय स्तर पर हो पाएगा। इससे पंचायत स्तर के किसी भी कार्यों के लिए ग्रामीणों को अंचल या प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर विकास को बढ़ावा दे रही है, जिससे बिहार विकास की ओर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि गांवों में खुशहाली आने पर ही देश-प्रदेश में खुशहाली आएगी। गांवों की उन्नति और विकास के लिए सभी ग्रामीण मिलकर कार्य करें। विकास का अच्छा खाका तैयार करें और उसी अनुरूप प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत के विकास कार्यों में किसी तरह के बजट की कमी आने नहीं देंगे। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे अपना काम बताएं उन्हें पूरा करना उनकी जिम्मेवारी है। जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उनका नैतिक कर्तव्य है कि विकास कार्यों में कोई कमी न रहे। इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेश सिंह, बीपीआरओ तनूजा पाठक, पंचायत के नगर परिषद शेखपुरा के पूर्व सभापति गंगा कुमार यादव, एसकेपीटीएल के प्रबंध निदेशक संजय कुमार गोप, मुखिया सत्येन्द्र शर्मा, संवेदक सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व सरपंच सह सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, रामस्वारथ सिंह, नवीन सिंह आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *