मुंगेर लोकसभा सीट के लिए 18 अप्रैल से हीं नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मुंगेर कार्यालय में होगा। महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार एवं बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी 23 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस नामांकन सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। यह जानकारी बाहुबली अशोक महतो के करीबी पिंटू महतो ने दी। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल मंगलवार को सुबह 10 बजे नौलखा दुर्गा स्थान हवाई अड्डा के नजदीक से नामांकन जुलूस निकलेगा और जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेगा। जहां अनीता देवी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगी। वहीं, अनीता देवी के नामांकन के उपरांत चरवाहा विद्यालय मुंगेर में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है। जहां नामांकन सभा को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे। वहीं, चुनाव को लेकर शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट को मुंगेर लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया।
One Response
xGilfgOam