शेखपुरा: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर नंदवंशी चेतना मंच ने मनाया जश्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की केंद्र सरकार की अनुशंसा के बाद नंदवंशी चेतना मंच जिला इकाई शेखपुरा के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस बाबत प्रदेश महासचिव सतीश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि हमारी 6 सूत्री मांगों में सर्वप्रथम मांग जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के संबंध में था, जिसे केंद्र की सरकार ने मंजूर कर लिया। दशकों की लड़ाई के बाद यह फैसला सुनाया गया है, यह ना सिर्फ समाज के लिए अहम फैसला है बल्कि अति पिछड़े और वंचित लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। ऐसे नेता जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और पूरे देश में बिहार इकलौता राज्य था, जहां पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज को आरक्षण देने का काम किया गया। इसके साथ ही सामान्य जाति के गरीब लोगों को भी आरक्षण देने का काम किया गया। कई दशकों की लड़ाई के बाद आज उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा जाएगा। यह समाज के साथ-साथ बिहार के अतिपिछड़ा और पिछड़ा लोगों के लिए एक बड़ी जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *