जिला कृषि टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी फसल हेतु कुल 4678.94 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है, जिसमें कुल 4670.92 क्विंटल का वितरण कर दिया गया है। रबी फसल 2023 में जिले में दलहन, तेलहन का शत-प्रतिशत एवं गेहूं का लगभग 75 प्रतिशत आच्छादन किया गया है। जिला में सभी जगह जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बिक्री की जा रही है। जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। यांत्रिकरण 2023-24 में शेखपुरा जिला के लिए कुल प्राप्त 386 स्वच्छ आवेदनों में से लॉटरी के माध्यम से 88 लाभुकों को परमिट निर्गत किया गया है। इनमें से 25 यंत्रों का क्रय लाभुकों द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी किसानों के द्वारा आवेदन किया जा रहा है, आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का एनपीसीएल 95 प्रतिशत एवं ई-केवाईसी 94 प्रतिशत किया जा चुका है। शेष का सत्यापन किया जा रहा है। जिले के लिए कुल 2247 मिट्टी नमूना जांच करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 1558 का जांच पूर्ण कर लिया गया है तथा 1470 स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किसानों के बीच कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा पान की खेती करने वाले किसानों के लिए नई कार्य योजना बनाने का निर्देश जिला उद्यान पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही आगामी सप्ताह में शेखपुरा प्रखंड के कोसरा पंचायत के खखड़ा गांव में कृषकों के साथ 01 चौपाल भी आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी शेखपुरा के साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।
…https://youtu.be/iBi6Df6jh-M?si=RsIDY5eECUSKSK-V
Post Views: 42