चेवाड़ा प्रखंड के कपासी गांव में मुख्य गली के बीचो-बीच नाली बने रहने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। मालूम हो कि कपासी गांव से होकर छठीयारा, केबाली, जयनगर, बेलदारी, धमसेना सहित अन्य गांव के लोगों का आना-जाना होता है। ग्रामीणों की माने तो गांव के मुख्य मार्ग में कहीं बीचो-बीच तो कहीं-कहीं मार्ग के किनारे नाली निर्माण किया गया है। वहीं, नाली के ऊपर पानी जमा रहता है। जिससे चालक अक्सर चकमा खा जाते हैं। शुक्रवार की सुबह वहां से गुजर रहे माल से लदा एक पिकअप वाहन नाली में इस कदर गिर गया कि उसका आगे का हिस्सा पूरा पूरी तरह से उठ गया। वाहन पर बैठे लोग भी इधर-उधर जा गिरे। गनीमत रही कि गांव के लोग तुरंत दौड़ पड़े और ग्रामीणों के सहयोग से वाहन को पलटने से बचाया गया। जहाँ बाद में काफी मशक्कत के बाद नाली में फंसे पिकअप वाहन को बाहर निकाला गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग के बीचो-बीच नाली रहने की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। बच्चों को ले जाने हेतु आने वाला स्कूली वाहन भी कई बार इस नाली में फंस चुका है। मुख्य मार्ग में अक्सर कोई ना कोई वाहन फंस जाता है या गिर जाता है। जिससे मुख्य मार्ग जाम हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या से स्थानीय जनप्रतिनिधि को कई बार अवगत कराया गया किन्तु आज तक इस मार्ग को दुरस्त नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर बीच में ही नाली निर्माण के समय नाले को मजबूत प्लेट से ढक दिया जाता तो आज लोगों को इस समस्या से नहीं जूझना पड़ता।
Post Views: 35