शेखपुरा: हैंडबॉल के सब जूनियर बालिका वर्ग में पटना व बालक वर्ग में शेखपुरा बना विजेता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हैंडबॉल के आगामी सब जूनियर प्रतियोगिताओं को लेकर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ ने बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में हैंडबॉल की एक सब जूनियर बालक-बालिका के फ्रेंडशिप मैच का आयोजन किया। जिसमें बाढ़ अनुमंडल की टीम, पटना जिला की टीम, नालंदा की टीम, मुंगेर की टीम और शेखपुरा की टीम ने भाग लिया। सभी जिलों की बालक-बालिकाओं के टीम में एसकेआर कॉलेज के ग्राउंड में रात्रि के समय दूधिया प्रकाश में अपना-अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। जिसमें बालक वर्ग में शेखपुरा की टीम विजेता रही और नालंदा की टीम उपविजेता। वहीं, बालिका वर्ग में विजेता पटना के बालिकाएं रही तथा शेखपुरा को उपविजेता का खिताब मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार एवं अति विशिष्ट अतिथि बरबीघा नगर परिषद के उपसभापति निधि कुमारी, शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सह बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष आचार्य गोपाल जी, जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल जी, संयुक्त कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, मुंगेर जिला हैंडबॉल संघ के जिला सचिव राकेश कुमार, पटना के हैंडबॉल के वरीय खिलाड़ी संजीव कुमार, शेखपुरा जिला के इंटरनेशनल खिलाड़ी बबलू कुमार, मुकेश कुमार झा, रोहित कुमार और विकास कुमार तथा वरीय खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार, सत्यम कुमार, सूरज कुमार सौरभ कुमार इत्यादि मौजूद थे।

सभापति ने कहा: मोबाइल छोड़ युवाओं को खेल से जोड़ने की है जरुरत 
इस अवसर पर निधि कुमारी ने कहा कि आज युवाओं को और बच्चों को मोबाइल छोड़ने की जरूरत है और इस तरह के खेल से जोड़ने की आवश्यकता है, तभी उनके सर्वांगीण विकास हो सकता है। आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, इसलिए सभी बच्चों को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मैं हर संभव सहयोग के लिए तैयार हूं और हमेशा खेल को बढ़ाने का प्रयास करता रहूंगा। आचार्य गोपाल जी ने बिहार हैंडबॉल संघ के पिछले 13 वर्षों के इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार हमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती थी और आज बिहार सीनियर नेशनल में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुका है तथा जूनियर बालिका वर्ग में भी नेशनल में दो-दो बार सिल्वर मेडल प्राप्त किया है यदि बच्चे पूरे अनुशासन और लगन से तथा कोच के बताए गए निर्देश पर अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें अवश्य सफलता मिलेगी।
ख़बरें और भी है—https://youtu.be/rFJGbFlYmpk?si=B_krvlmcQHvx8e5v

Leave a Comment