शेखपुरा: ठगी की राशि एटीएम से निकालने के क्रम में पुलिस ने 06 साइबर ठग को किया गिरफ्तार 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा पुलिस के द्वारा साइबर अपराधी पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी आलोक में रविवार को दोपहर 02 बजे 06 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी बरबीघा में साइबर ठगी कर स्कॉर्पियो से घूम-घूमकर एटीएम से पैसा निकालने के लिए आया हुआ है। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु बरबीघा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डीआईयू टीम को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। बरबीघा थानाध्यक्ष वैभव कुमार एवं डीआईयू की टीम जैसे ही बरबीघा के रेफरल अस्पताल के मुख्य दरवाजे के सामने कुछ दूरी पर स्थित एचडीएफसी एटीएम पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर एक स्कार्पियो वाहन एवं दो पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार कुछ व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये हुए सभी व्यक्तियों से गहराई से पूछताछ करने पर बताए कि हम लोग अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धनी बैंक में लोन दिलाने के नाम पर पैसा ठगने का काम करते है। इसके साथ-साथ हम लोग उत्तर प्रदेश में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से विभिन्न विज्ञापन एवं लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा ठगने का कार्य करते है।

एटीएम, नकदी, बाइक व स्कार्पियो बरामद 

पकड़ाए हुए व्यक्तियों में नवादा जिला के वारसलीगंज थाना अंतर्गत झौर गांव निवासी महेश प्रसाद के पुत्र 25 वर्षीय गौरव कुमार, इसी जिला व थाना के खीरभोजना गांव निवासी मिथलेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं इसी गांव के मनोज प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार, शेखपुरा जिला अंतर्गत केवटी थाना व केवटी गांव निवासी पे.अंशु धीरज के 18 वर्षीय पुत्र कारू कुमार एवं नवादा जिला के वारसलीगंज थाना अंतर्गत झौर गांव निवासी पे.नकुल प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र मन्टु कुमार एवं इसी गांव पिता रामप्रवेश प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार शामिल है। एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि पकड़ाए गए सभी साइबर ठग से अलग-अलग बैंक के 06 एटीएम, एक स्कॉर्पिया वाहन (बी0आर0-01एफ-एस-2270), दो पल्सर मोटरसाईकिल (गाड़ी नं०-बीआर-21 क्यू-6028, बी. आर-21ए.ई-9087), सात स्क्रीन टच मोबाईल, एक समसंग कम्पनी का कीपेड मोबाईल तथा 92,300 की नकद राशि बरामद किया गया है। जबकि पकड़ाए गए अभियुक्त गौरव कुमार का वर्तमान पता खोड़ा कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास मंगल बाजार खोड़ा ट्रांस हिंडन, कमिश्नरेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश तथा स्थायी पता नवादा जिला के वारसलीगंज थाना अंतर्गत झौर गांव है। जिस पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर थाना कांड सं0-188/23 दि-26.04.23 धारा-471/468/467/406/420 एवं 66डी सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत मामला दर्ज़ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *