किशोरी को अगवा करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शेखोपुरसराय पुलिस ने मियनबीघा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मियनबीघा गांव निवासी रामचंद्र चौधरी का पुत्र उपेंद्र चौधरी के रूप में की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पिछले 5 दिसंबर को युवक ने अपने ही गांव की एक किशोरी को अगवा कर उसे अपने साथ गुजरात लेकर चला गया था। हालांकि घटना के एक सप्ताह के बाद हीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहृत किशोरी को बरामद कर मां-बाप को सौंप दिया था। इस मामले में आरोपी दो माह से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि अपहरण के इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि युवक दो दिन पहले कही बाहर से घर आया है। घर में ही छुपकर रह रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंच कर उसके घर की घेराबंदी कर घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार फरार आरोपी को पुलिस शनिवार को कड़ी पुलिस निगरानी में पोस्को अधिनियम के तहत शेखपुरा जेल भेज दी।
Post Views: 42