मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला में छापेमारी कर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी मो.जावेद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फरार आरोपी फैजाबाद मोहल्ला निवासी मो.हनीफ का पुत्र है। जिस पर लखीसराय जिला न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसे पुलिस की निगरानी में लखीसराय न्यायालय भेजा रहा है। मिशन ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। इसको लेकर पूर्व में पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु कई बार छापेमारी की गई थी। लेकिन अक्सर वह पुलिस को चकमा देकर निकल भाग निकलता था। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम युवक के घर का घेराबंदी कर उसे धर दबोच लिया।
WATCH NOW…
JOB ALART...https://mahuaanewsbihar.com/job-camp-will-be-organized-in-shekhpura-shri-krishna-iti-you-will-get-job-on-the-spot/
Post Views: 20