कांग्रेस नेता व जेवीएम कंपनी के संस्थापक स्व० रामबालक यादव उर्फ बालक यादव की 13वीं पुण्यतिथि शेखपुरा-लखीसराय स्टेट हाइवे पर स्थित सदर प्रखंड के नीरपुर गांव के समीप अवस्थित कैलाश मोटर्स में समारोह पूर्वक मनाई गई। आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेतागण शामिल हुए। इस अवसर पर निर्माण कंपनी जेवीएम कंपनी के संचालक व उनके अनुज संतोष कुमार, कांग्रेसी नेता गंगा कुमार यादव, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, लोजपा आर के जिला अध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गुड्डू यादव, जिला परिषद सदस्य रघुनन्दन कुमार, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोनू साव, अखिलेश सिंह, विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह सहित शहर के सप्रसिद्ध बुद्धिजीवियों ने रामबालक यादव की तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शेखपुरा के गिरिहिंडा निवासी रामबालक बाबू ना केवल जिला कांग्रेस की रीढ़ माने जाते थे बल्कि सामाजिक कार्यों में भी उनकी अहम भागीदारी थी। समाज सेवा व जरूरतमंदों की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहते थे। जिसके कारण आज भी वे आम लोगों के दिलों में जिंदा हैं। वक्ताओं ने कहा कि संगठन के साथ-साथ लोगों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले रामबालक बाबू के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान बारी-बारी से लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।