SHEIKHPURA: सम्पूर्णता अभियान के तहत शहर में निकाली गई प्रभात फेरी, 6 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरुवार को जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शिनी द्वारा जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्हें अपर समाहर्ता द्वारा जल-जीवन-हरियाली के प्रतीक पौधे देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम आगामी 04 जुलाई से 06 जुलाई तक मनाये जाने वाले सम्पूर्णता अभियान के रूप रेखा पर विशेष बल दिया गया। ज्ञातव्य हो कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा सम्पूर्णता अभियान के तहत नीति आयोग के सूचकांकों में से कुछ सूचकांको को चिन्हित कर उन मापदंडों पर आकांक्षी जिला एवं प्रखंड स्तर पर परिपूर्णता प्राप्त करना है ताकि समावेशी विकास को बढ़ावा दिया जाना है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को आगामी 03 महीनों का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य योजना बनाकर उसे अमल करने को कहा गया है। उन्होंने सम्पूर्णता अभियान को जन भागीदारी अभियान में बदलने हेतु ज्यादा-से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश नीति आयोग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय अंतर्गत डायबटीज एवं हाइपरटेंशन के स्क्रीनिंग करने हेतु सभी पंचायतों में विशेष कैंप का आयोजन करने तथा एक चलंत चिकित्सा दल का गठन करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही जीविका दीदीयों, आशा एवं एएनएम आदि के सहयोग से आमजनों के बीच जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया। किसानों के बीच साॅइल स्वास्थ्य कार्ड का तेजी से बना कर उन्हें वितरित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। उनके द्वारा नीति आयोग में अच्छे कार्य के लिए रंगोली कार्य के लिए पुरस्कार भी दी गई।

भारत सरकार नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड हेतु गुरुवार सुबह सम्पूर्णता अभियान को लेकर जिला समाहरणालय परिसर से तीनमुहानी रोड, रेडक्राॅस होते हुये वापस जिला समाहरणालय आये,जिसमें उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा आंगनवाड़ी सेविका, एएनएम, जीविका आदि समूहों के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई। इस अवसर पर वहा उपस्थित सभी के द्वारा संपूर्णता अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्धता हेतु सपथ भी लिया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता सभी वरीय उप समाहर्ता, नीति आयोग भारत सरकार ,नई दिल्ली के प्रतिनिधि रंजय कुमार, सभी आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *