नगर परिषद क्षेत्र के कटरा चौक खांड पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में राजयोग भट्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिव बाबा पर आधारित “पंछी रे उड़ जा प्यारे वतन में, ” “जब कोई बात बिगड़ जाए जब कोई मुश्किल पड़ जाए तू मेरा साथ है मेरा बाबा” के गीतों पर भाई बहन झूम उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजयोग ब्रह्माकुमार लीलकांत भाई के द्वारा राजयोग भट्टी कराई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लीला भाई ने कहा कि सकारात्मक विचारों की शक्ति एवं चिंतन के द्वारा अपने व्यक्तिगत पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को कैसे मधुर बना सकते हैं, परमात्मा से कैसे योग लगाया जाए, उन्होंने विभिन्न तरीकों द्वारा परमात्मा शिवबाबा से योग लगाने की मनोरंजन विधिओ द्वारा योगाभ्यास कराया। सेवा केंद्र की संचालिका राज योगिनी बीके अनु बहन ने कहा कि संकल्पो के द्वारा हमें आंतरिक भावनाओं के साथ खुद को और हमारे पॉजिटिव संकल्प एवं दुआएं जीवन संकल्प एवं दुआएं जीवन में श्रेष्ठ परिवर्तन ले आती है। इसके साथ-साथ सेवा केंद्र में उपस्थित भाई बहनों के बीच शिवबाबा को भोग लगाया और सभी ने स्नेह पूर्वक शिवबाबा का प्रसाद ग्रहण किया। धन्यवाद ज्ञापन सेवा केंद्र की संचालिका अनु बहन ने किया।
Post Views: 687