शेखपुरा: जिला स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में संत मेरिज स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय मेंहुस में आयोजित जिला स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में संत मेरिज के बालक एवं बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 95 अंक अर्जित करके ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत लिया। विद्यालय के प्रतिभागियों ने शुरू से अंत तक विरोधियों पर दबदबा बनाए रखा। संत मैरीस के तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में बालक वर्ग के अंडर -14 आयु वर्ग में साकेत कुमार ऊंची कूद एवं लंबी कूद दोनों में स्वर्ण पदक, सक्षम कुमार ऊंची कूद में रजत पदक, मोहित कुमार 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक, हरिओम कुमार लंबी कूद एवं गोला फेंक दोनों में रजत पदक, अंडर -16 आयु वर्ग में कुणाल कुमार ऊंची कूद में स्वर्ण पदक, रोशन कुमार गोला फेक में रजत पदक एवं डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक, वही अंडर -18 आयु वर्ग में साहिल रजक 100 मीटर एवं 200 मी दोनों में स्वर्ण पदक, यदु कृष्णा 100 मीटर में रजत पदक, हर्ष राज 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक, नीतीश कुमार लंबी कूद में रजत पदक, एवं 100 मीटर में कांस्य पदक अर्जित किया। वहीं, बालिका वर्ग के अंडर -14 आयु वर्ग में संस्थान की अनमोल कुमारी 60 मीटर दौड़ एवं ऊंची कूद दोनों में स्वर्ण पदक, लकी राज 600 मीटर में स्वर्ण पदक एवं 60 मीटर में कांस्य पदक, अदिति कुमारी 200 मीटर दौड़ में एवं लंबी कूद दोनों में रजत पदक, राजनंदनी कुमारी ऊंची कूद में रजत पदक एवं 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, अंशु कुमारी 200 मीटर में कांस्य पदक, प्रतिज्ञा कुमारी 200 मीटर दौड़ में रजत पदक, जिज्ञासा कुमारी डिस्कस थ्रो में रजत पदक, अंडर- 18 आयु वर्ग में आस्था कश्यप 100 मीटर दौड़ में रजत पदक एवं परी पाराशर ने 100 मीटर में कांस्य  पदक अर्जित किया। संस्थान के प्राचार्य प्रिंस जे एवं निर्देशिका दीप्ति के.एस ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए संस्थान के बच्चों एवं शारीरिक शिक्षक शरद कुमार, राजीव रंजन एवं किरण कुमारी को बधाई दी है।

https://youtu.be/iBi6Df6jh-M?si=RsIDY5eECUSKSK-V

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *