मंगलवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव रितु कुमारी ने सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की। बता दें कि दिनांक 13 जुलाई को पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष पवन कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में उपरोक्त दोनों लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव रितु कुमारी ने कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ एडीआर भवन में एक बैठक आयोजित कर लोक अदालत को सफल बनाने हेतु एक रणनीति बनाई। जिसमें जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक शामिल हुए। प्रभारी सचिव ने सभी शाखा प्रबंधकों को बैंक में लोन से संबंधित सभी एनपीए मामलों को चिन्हित कर उनके संबंधित पक्षकारों को नोटिस करने का निर्देश दिया। साथ ही बैंक के लंबित 5000 सर्टिफिकेट वादों में भी नोटिस भेजने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 13 जुलाई को निपटारा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में माप तौल विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग एवम खनन विभाग के अधिकारीगण व प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
ख़बरें और भी है—https://youtu.be/u5x695n8ABM?si=M__qySU7-QgeZwd8
Post Views: 527