शेखपुरा से चयनित बाल वैज्ञानिक पूर्वी भारत विज्ञान मेला के लिए रवाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विगत एससीईआरटी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी से पूर्वी भारत विज्ञान मेला के लिए चयनित बाल वैज्ञानिक का समूह कोलकाता के लिए रवाना हुए है। शेखपुरा जिला से कुल चाल बाल वैज्ञानिक का चयन पूर्वी भारत विज्ञान मेला के लिए हुआ था, जिसमें +2 उच्च विद्यालय बरबीघा के अंकुश कुमार, रुद्र राज, गोल्डन एरा साइंस क्लब से सम्यक राज तथा आदर्श विज्ञान क्लब से अनंगपाल जी शामिल है। रुद्र राज और आनंदपाल की दोनों बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। ये सभी बाल वैज्ञानिक तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा के शिक्षक अमित कुमार के संरक्षण में कोलकाता के लिए रवाना हुए है। राज्य प्रतिनिधि शिवम राज जो स्वयं एक बाल वैज्ञानिक रहे है, वह बताते है कि पूर्वी भारत विज्ञान मेला कोलकाता के बी०आई०टी०एम० में प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है, जहाँ पूर्वी भारत के 6 राज्यों से चयनित 200 बाल वैज्ञानिक अपने अपने सोच एवं मॉडल के साथ हिस्सा लेते है। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जिला शाखा शेखपुरा के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बताया कि सभी बच्चे अपनी प्रतिभा के अनुसार नई सोच लेकर नई थीम के साथ जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिए थे। इसके बाद राजा स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 40 छात्रों में इनका चयन हुआ। पुन: पटना में संवर्धन प्रशिक्षण के बाद 40 में से 30 बाल वैज्ञानिकों का चयन जोनल प्रतियोगिता के लिए किया गया। इसमें विद्यार्थियों के सहयोग के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक और मार्गदर्शन राम रंजन पांडेय, पूनम कुमारी तथा गोल्डन इरा के शिवम कुमार तथा डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के अचिंत्य कुमार अचल जो इन बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शक के रूप में रहे। प्लस टू उच्च विद्यालय, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, गोल्डन एरा साइंस क्लब तथा आदर्श विज्ञान क्लब के समन्वयक को भी बहुत बहुत धन्यवाद। इन सभी बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *