शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत बेलाव पंचायत के बेलावा एवं ओनामा गांव में लता राज फाउंडेशन द्वारा संचालित नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर संस्थान की निदेशक शबनम लता के द्वारा 55 महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने काफी सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर हमें इस बात की ख़ुशी मिली की अब हमलोग सिलाई कर आत्मनिर्भर रहेंगे और घर की तरक्की में हम अपना आम योगदान देंगे। मौके पर उपस्थित शबनम लता ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब 2000 महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जबकि करीब 1000 बच्चे नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा नालंदा जिला के अस्थावां प्रखंड के जियर पंचायत अंतर्गत रहमान पुर गांव में ग्रामीणों की विशेष मांग पर नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं कोचिंग सेंटर लगाने हेतु सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। मौके पर मौजूद सभी लोगों को एल.आर फाउंडेशन के द्वारा संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
Post Views: 59