शेखपुरा: 23 पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न थानों में किया गया प्रतिनियुक्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


जिले से पुलिस पदाधिकारियों के तबादले के बाद पुलिस लाइन में योगदान देने वाले 23 पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस अवर निरीक्षक रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने जिले के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त  किया है। जारी लिस्ट में पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार को सदर थानाध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि केवटी ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह को शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष, राजीव कुमार को शेखपुरा अंचल, ब्रजेश कुमार को बरबीघा अंचल की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि पुलिस निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन का प्रभारी परिचारी प्रवर, मुकेश कुमार को यातायात थाना अध्यक्ष, जयप्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रभारी हिंदी शाखा, साकेत सौरव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सह तकनीकी शाखा का ओएसडी, गौतम बुद्ध को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रभारी मद्य निषेध शाखा, रवि शंकर प्रसाद को प्रभारी अभियोजन शाखा (स्पीडी ट्रायल सहित) और पुलिस निरीक्षक देव कुमार को साइबर थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को चेवाड़ा थाना अध्यक्ष, सुनील कुमार राजवंशी को अरियरी थाना अध्यक्ष, आयुष कुमार को जयरामपुर थाना अध्यक्ष, जलभरत राय को महुली ओपी अध्यक्ष, रविकांत प्रसाद को सिरारी ओपी अध्यक्ष, सोनम कुमारी को बाउघाट थाना अध्यक्ष, रंजीत कुमार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विधि शाखा, विजय सिंह यादव को व्यवहार न्यायालय के प्रभारी सदर कोर्ट सुरक्षा, रंजीत प्रसाद सिंह को प्रभारी, हरिशंकर प्रसाद को बरबीघा थाना में अनुसंधान इकाई से विधि व्यवस्था इकाई और धनंजय दास को शेखपुरा थाना के अनुसंधान इकाई में नियुक्ति की गयी है। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया है कि वे सभी अपना अतिशीघ्र योगदान देते हुए योगदान प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें।

 

Read More…https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-15-police-officers-appointed-in-various-police-stations/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *