SHEIKHPURA- 42 छठ घाटों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, दी गई कई जिम्मेवारी 

बैठक में डीएम व अन्य अधिकारीगण
बैठक में डीएम व अन्य अधिकारीगण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में आगामी छठ पर्व के अवसर पर शांति समिति के साथ साथ विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्तादेश में विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने हेतु विभिन्न घाटों, पोखरों, तालाबों पर जहाँ छठ व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाता है वहाँ विधि व्यवस्था संबंधी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए 42 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 07 नवम्बर से 08 नवम्बर को स्थिति सामान्य होने (द्वितीय अर्घ्य को भीड़ पूरी तरह से घाट पर समाप्त होने ) तक की गई है। इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष अपने अधिनिष्ठ क्षेत्रों का नियमित तौर से पूरे पर्व के दौरान भ्रमण करते हुए हालत पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विधि-व्यवस्था के साथ सभी घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी  किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के साथ-साथ जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष को सूचना देने का निर्देश दिया गया है।
असुरक्षित घाटों पर नहीं पड़ेगा अर्घ्य, अधिक गहराई वाले घाटों में होगा बैरीकेटिंग 
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को असुरक्षित घाटों पर अर्घ्य नहीं देने एवं अधिक गहराई वाले घाटों में बैरीकेटिंग कराने का आदेश दिया गया है। प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। सभी अंचलाधिकारी को घाटों पर गोताखोर का नाम एवं मोबाइल संख्या सहित बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करने को कहा गया है, ताकि विपरीत परिस्थितियों में आम जनता भी उनसे संपर्क कर सके। सभी पूजा समितियों से आग्रह किया जाय कि वे घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र अनिवार्य रूप से व्यवस्था करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। साथ ही छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया गया है। यह भी आग्रह किया गया है कि घाटों पर वैसे लोगों को अवश्य रखें जिन्हें तैरना आता हो। नगर क्षेत्रों के घाटो की  व्यवस्था की जिम्मेवारी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय को दिया गया है। कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा गया है की बिजली का तार नीचा या जर्जर स्थिति में न हो इसकी जाँच अवश्य कर लें और ससमय उसकी मरम्मति करवा लें ताकि छठ व्रतियों को कोई समस्या न हो।  
विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को मिला निर्देश 
जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए सभी अग्निशमन यंत्र को टीम सहित  तैयार रखने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया है। स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन, शेखपुरा को सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों पर  पूरी मेडिकल व्यवस्था को तैयार  रखने का निर्देश देते हुए वैसे घाट जहां ज्यादा भीड़ रहती है, उस स्थान पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम  रखने का निर्देश भी दिया गया। स्टेशन मास्टर, शेखपुरा को भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रैक से सटे घाट के समीप अर्घ्य के समय ट्रेन की गति धीमी रखने का निर्देश दिया गया है ताकि अनचाहे हादसों से बचा जा सके। साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भी उन स्थलों पर चौकसी बरतेंगे। स्टेशन मास्टर को यदि आवश्यक हो तो अपने स्तर से वरीय पदाधिकारी से आदेश पूर्व में ही प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया है।
06341-223333  नियंत्रण कक्ष 24 घंटे रहेगी संचालित 
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को छठ पर्व के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे । उप विकास आयुक्त एवं प्रभारी परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार  में रहेंगे। जिला स्तर पर वरीय उप समाहर्ता धर्मराज की नियंत्रण कक्ष (06341-223333) स्थापित की गई है जिसमें पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो 24 घंटा संचालित रहेगी। विधि व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में जिला प्रशासन को सूचना दे सकते हैं। नियंत्रण कक्ष प्रभारी को नियमित अंतराल पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी से सूचना प्राप्त कर खैरियत प्रतिवेदन से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों कर्मियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्त क्षेत्र में ससमय उपस्थित होकर अपने लिए निर्धारित कार्य को करने का  निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता,लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को सभी घाटों पर पीने का पानी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा छठ के अवसर पर जिला वासियों को शुभकामना देते हुए अनुरोध किया गया है की छठ घाटों पर पटाखे नहीं जलाए तथा शांतिपूर्वक पर्व के समापन में जिला प्रशासन को अपना बहुमूल्य  योगदान  भी देने की अपील की गई।

कुल 05 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है
1 कॉलेज मोड़ के पास
2 हसनगंज गुमटी के पास
3 पुलिस लाइन के पास
4 तीन मोहानी मोड के पास
5 दल्लू मोड़ के पास

बरबीघा अंतर्गत
1 हटिया मोड़ के पास
2 मालती पोखर के पास
3 गांधी सरोवर के पास

रेलवे लाइन के कारण चिन्हित कुछ संवेदनशील घाट
1 पुल पोखर
2 हसनगंज के पास
3 कुसुंभ रेलवे ट्रैक के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *