शेखपुरा जिला क्रिकेट लीग के सातवें मैच में बरबीघा क्रिकेट क्लब ने दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब को 161 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बरबीघा के कप्तान सोनू सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के धाकड़ बल्लेबाज सुशांत सिंह ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 18 चौके एवं 01 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। इस लीग मैच में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया यह पहला शतक है। उदय राजपूत 56 एवं संजीव 20 रन बनाने में कामयाब रहे। इस प्रकार बरबीघा ने 07 क्रिकेट खोकर 271 रन स्कोर खड़ा किया। दुर्गा स्पोर्टिंग के तन्मय ने 50 रन पर 04 एवं प्रांजल ने 02 विकेट लिए। मैच जीतने के लिए दुर्गा स्पोर्टिंग को निर्धारित 30 ओवर में 272 रन बनाने थे, परन्तु पूरी टीम 110 रन पर आउट हो गयी। बरबीघा की ओर से सोनू ने 04 विकेट लिए। बरबीघा के सुशांत को मैन ऑफ द मैच एवं दुर्गा स्पोर्टिंग के तन्मय को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला संघ के संरक्षक गंगा कुमार यादव ने प्रदान किया। अंपायरिंग की भूमिका मिथलेश कुमार एवं रूद्र कुमार ने निभायी। मैच आजाद ग्राउंड चेवाड़ा में खेला गया।
Post Views: 28