शेखपुरा: भाजपा धर्म की राजनीति करने में है मशगूल, बेरोजगार रोटी, कपड़ा के लिए परेशान: सीपीआई 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रविवार को सीपीआई कार्यालय बरबीघा में अंचल कमेटी की बैठक एवं ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रोशन कुमार सिन्हा के सम्मान समारोह कृष्णनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि देश के अंदर किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाएं रोटी-रोजगार दवा कपड़ा के लिए परेशान हैं। दूसरी तरफ केन्द्र की भाजपा सरकार धर्म की राजनीति करने में मशगूल है। जिसे देश की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आप तमाम पार्टी के नेता कार्यकर्ता मजबूती के साथ गांव-गांव में संगठन खड़ा कर भाजपा के केंद्र की सरकार को समाप्त करने का संकल्प लें। अग्निपथ योजना सहित कई अन्य मुकदमे में फर्जी तरीके से एआईवाईएफ के राष्ट्रीय सचिव रोशन कुमार सिन्हा को जेल में 10 माह तक रखा गया। रोशन कुमार सिन्हा को लखीसराय मंडल कारा में 4 माह तथा विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) भागलपुर में 6 माह रखा गया। जेल से रिहा होकर आने के बाद बरबीघा में भव्य स्वागत तथा सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार दमन से नौजवानों की आवाज को बंद और दबाने की कोशिश करना चाहती है पर हम लोग दमन के डर से डरने वाले लोग नहीं खुलकर संघर्ष करने वाले लोग हैं।

गांव-गांव में अभियान चलाकर बनाए जा रहे है नए सदस्य

जिला कार्यकारिणी सदस्य का० शिवबालक सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव गांव में जन अभियान चलाकर भाजपा के सरकार की ग़लत नीतियों को बताने का काम करें एवं जन गोलबंदी कर जनता के हितों के लिए संघर्ष की धार को तेज करें। बैठक को संबोधित सहायक जिला सचिव गुलेशवर यादव, बरबीघा अंचल सचिव धर्मराज कुमार आदि ने भी संबोधित किया। सर्वसम्मत फैसला लिया गया है कि पार्टी सदस्यता का नवीनीकरण और बड़े पैमाने पर गांव-गांव में नया सदस्यता जनवरी माह में ही समाप्त कर लेने का फैसला लिया गया एवं 31 जनवरी को शेखपुरा पार्टी कार्यालय में जिला भर के महिलाओं की समस्याओं को लेकर महिला समाज का बैठक में बरबीघा बरबीघा आंचल से भी महिलाएं शिरकत करेंगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने नारायणपुर मौजा के किसानों के द्वारा हो रहे भूमि अधिग्रहण आंदोलन के समर्थन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में धूरी पासवान, हरगोविंद यादव, मणिशंकर यादव, रघुनंदन सिंह, चंदेश्वर मांझी, सीताराम शर्मा, गणेश रविदास, पवित्र पासवान समेत अंचल कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *