शेखपुरा: 67वीं बीपीएससी में सफल चंदन ने छात्रों को किया मोटिवेट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरबीघा के प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दसवीं एवम बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल-सह-मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों के साथ-साथ इसी वर्ष 67वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र चंदन कुमार ने भी छात्रों को अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यालय के दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र चंदन कुमार जिन्होंने इसी वर्ष बीपीएससी की 67वीं संयुक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अनुमंडल पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी बनने का अवसर प्राप्त किया है, ने विद्यालय में बिताए अपने बहुमूल्य समय को याद किया एवम बच्चों को बताया कि डिवाइन लाइट की पच्चीस वर्षीय सफल यात्रा अपने आप में सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों के सटीक उत्तर लिखने की युक्ति समझाई और जीवन मे सफल होने के लिए अच्छी संगति एवम अनुशासित जीवन शैली का महत्व भी समझाया। उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा चंदन कुमार को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बच्चों को परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय बताएं एवम मार्किंग स्कीम के अनुसार उत्तरों को लिखने का विस्तृत निर्देश भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों द्वारा बच्चों को बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *