B.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 वर्ष हेतु ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। कुल 189,568 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 180,050 अभ्यर्थी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की जिसका प्रतिशत 94.98 रहा। बताते चले कि शेखपुरा जिले से 1709 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमें से 1615 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए एवं 94 विद्यार्थी असफल रहे। सभी सफल अभ्यर्थियों का ही नामांकन दो वर्षीय बी.एड. कोर्स में संभव है, इसके लिए दिनांक 11 जुलाई से 20 जुलाई तक निबंधन का समय रखा गया है। निबंधन कराने के उपरांत ही नामांकन किसी भी महाविद्यालय में संभव हो सकेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए शेखपुरा जिले के एकमात्र शिक्षण संस्थान साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा, बरबीघा, शेखपुरा के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि बी.एड. में नामांकन रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही संभव है और काउंसलिंग के द्वारा मेधा अंक के आधार पर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा सूची कॉलेज को उपलब्ध कराई जाएगी। यहां यह बताना आवश्यक है कि NCTE द्वारा कॉलेज को मात्र 100 सीट की ही मान्यता दी गई है इसलिए मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर द्वारा भी 100 सीट की ही स्थाई संबद्धता प्रदान की गई है। साई कॉलेज ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग के अध्यक्ष अंजेश कुमार द्वारा बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शुभकामना प्रेषित की है।