SHEIKHPURA: सीपीआई का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, राज्यस्तरीय नेता कर रहे है शिरकत 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीपीआई के जिलास्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण प्रसाद एवं शिवबालक सिंह के अध्यक्षता मे शुरू हुआ।  प्रशिक्षण शिविर को उद्घाटन करते हुए सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य जब्बार आलम ने कहा कि समाज के अंदर बताया और पढ़ाया गया है कि मानव की पहचान दो है, मौलवी साहब और पंडित जी, लेकिन इसी धरती पर समाजवादी वैज्ञानिक कार्ल मार्क्स ने बताया कि हमारी पहचान दो नहीं तीन है। उन्होंने कहा कि समाज को धर्म-जाति में बांटकर शोषण करने का एक बड़ा हथकंडा अपनाया गया। इसी बीच समाज के अंदर दो और बात शोषण और शोषित बड़े पैमाने पर बढ़ता चला गया। शोषण करने वाले बड़े पूंजीपति वर्ग शोषण का नया-नया तरीका अपनाते चला गया और शोषित वर्ग बहुत ही निरीह प्राणी की तरह समाज में यातना सहते रहे। उन्होंने विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि मार्क्सवाद की विचार न सिर्फ विदेशों के अंदर बल्कि पूरे विश्व के सभी देशों में बड़ी तेजी से शोषित वर्ग के हितों के रक्षा के लिए नीतिगत विचार स्वतः अपने तरीके से फैलते गया। जब्बार आलम ने कहा कि उस वक्त की शोषण की तरीका और आज भी शोषण के तरीका में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। शोषित वर्ग गरीब-गुरुवा, किसान -मजदूर या आम जनता बड़े पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के द्वारा शोषण किया जा रहा है।
श्रम के एवज मे श्रमिकों को नहीं मिल पाता है उचित दाम 
जब्बार आलम ने कहा कि सामाजिक वैज्ञानिक मार्च ने कहा कि श्रम के एवज मे श्रमिकों को उचित दाम नहीं मिल पाता है, यही तो शोषण है। इस पर विस्तार से उन्होंने रोशनी देते हुए बताया कि हमें शोषकों के खिलाफ कल भी लड़ने की जरूरत था, आज भी श्रमिकों को संगठित होकर अपने हक अधिकार की लड़ाई को लड़ना पड़ेगा। इसके लिए एकमात्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लाल झंडा ही श्रमिकों के हित के लिए आवाज उठाते रही है। प्रशिक्षण शिविर में राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि शोषण के खिलाफ हमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के झंडा को थाम कर तमाम शोषित किसान- मजदूर संगठित होकर अपनी हक के लिए संघर्ष और आंदोलन की दर को तेज करने की जरूरत है। इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव, धर्मराज कुमार, ललित शर्मा, धुरी पासवान, अर्जुन पासवान, विश्वनाथ प्रसाद, अनिल कुमार दास, वीरेंद्र पांडेय, मालती देवी अजय कुमार, कैलाश दास, नंदकिशोर प्रसाद, कालेश्वर मांझी,सीताराम ठाकुर, गणेश रविदास, जय राम मांझी, कारू चौरसिया समेत बड़ी संख्या में के जिला के नेता शामिल हुए।

Leave a Comment