पांच लाख रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में झारखंड पुलिस ने बाउघाट थाना पुलिस के सहयोग से घाटकुसुम्भा गांव में छापेमारी कर एक सीएसपी संचालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सीएसपी संचालक घाटकुसुम्भा गांव के सुरज कुमार उर्फ दीपक कुमार बताया जाता है। जबकि उसके सहयोगी लखीसराय जिला के बड़हिया का बताया जाता है। इस बाबत बाउघाट थानाध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक घाटकुसुंभा में एक सीएसपी चलाता है। फर्जी आईडी पर इसने लखीसराय के सहयोगी के साथ झारखंड के एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। उक्त घटना के संबंध में सतगामा थाना में ठगी की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत सतगामा थाना से पहुंची पुलिस ने बाउघाट थाना पुलिस की सहयोग से घाटकुसुम्भा गांव में छापामारी कर सूरज कुमार उर्फ दीपक कुमार को धर दबोचा। जबकि गिरफ्तार सूरज कुमार के निशानदेही पर युवक के एक सहयोगी युवक को निकटवर्ती लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सीएसपी संचालक को झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया गया। साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार युवक को झारखंड पुलिस अपने साथ ले गई।
Post Views: 19