आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रति जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बाल संरक्षण इकाई मिरेकल फाॅन्डेशन एवं यूनिसेफ के द्वारा जेजे एक्ट एवं पाॅक्सों एक्ट पर आयोजित एक कार्यशाला में भी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं जागरूकता हेतु सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाया गया और संकल्प लिया गया कि हर हाल में चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातारण में सम्पन्न कराया जाना है तथा जाति, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना है। प्रशिक्षण सत्र में चाइल्ड प्रोटक्शन हितधारकों के अलावा विभिन्न थानाध्यक्ष के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा बुनियाद केंद्र शेखपुरा में भी सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिरण कोषांग द्वारा 15 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया एवं मतदान के दिन मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
Post Views: 23