SHEIKHPURA: सोने की अंगूठी पहनाकर लोजपा सांसद का जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


मंगलवार को शेखपुरा पहुंचे जमुई संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद अरुण भारती का लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान इमाम ग़ज़ाली ने सोने की अंगूठी, अंगवस्त्र एवं फूल माला पहनाकर ने सम्मानित किया। इसके पूर्व नवनिर्वाचित सांसद ने शेखपुरा जंक्शन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली के चेवाड़ा स्थित आवास पर भोजन किया। जहां कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल-बजाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यक्रताओं की भीड़ उमड़ी रही और सेल्फी लेने की होड़ मची है। मौके पर समाजसेवी सह वरिष्ठ नेता शम्भू यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। सांसद ने पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह कृत संकल्पित है। वह क्षेत्र का भ्रमण कर समस्यओं का फीडबैक ले रहे है, जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *