SHEIKHPURA- नए एसडीपीओ के रूप में डॉ.राकेश कुमार ने संभाला अपना कार्यभार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नए एसडीपीओ को गुलदस्ता सम्मानित करते जदयू नेता प्रो.राजेंद्र यादव 
नए एसडीपीओ को गुलदस्ता सम्मानित करते जदयू नेता प्रो.राजेंद्र यादव 

नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ.राकेश कुमार ने शेखपुरा जिला में कार्यभार संभाल लिया है। इस क्रम में अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने बताया कि शहर की यातायात समस्या को पटरी पर लाने के विशेष प्रयास होंगे। वहीं, वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशा माफिया को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा तथा क्षेत्र में अवैध रूप से इस धंधे में जुटे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि भू-माफिया पर भी हमारी पैनी नजर बनी रहेगी। साथ ही जनता के साथ मिलकर काम करते हुए अपराध खत्म करने व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं, जिनको लेकर लोगों को जागरूक करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही एडीपीओ ने कहा कि नशे की दलदल में उतर चुके युवाओं को भी काउंसलिंग के माध्यम से वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं नए एसडीपीओ ने बताया कि लोगों की शिकायतों का तुरंत निपटारा प्राथमिकता से किया जाएगा। लोग बेझिझक उनके पास अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की भी बात कही, ताकि होने वाले किसी भी गैरकानूनी कार्य व जुर्म को रोका जा सके। बता दें कि नवनियुक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ.राकेश कुमार इसके पूर्व छपरा में एएसपी के तौर पर पदस्थापित थे, उनका गृह जिला मुजफ्फरपुर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *