शेखपुरा के पचना गांव में पुरानी अदावत को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया हैं। सूत्रों के अनुसार गांव के ही बिरिजा यादव एवं महेश यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर मंगलवार की शाम दोनों के बीच पुनः विवाद शुरू हो गया और मामला गोलीबारी तक जा पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्षों की और से लगभग 7 राउंड गोली चली है। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नही है। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रिंकू रंजन ने बताया कि सूचना पर गांव पहुंची पुलिस टीम ने महेश यादव सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 444