बुधवार को स्टेशन रोड स्थित राजोपुरम में प्रकाश पुंज, जिला नशा विमुक्ति केन्द्र द्बारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को संस्था के सचिव डाॅ.राम प्रकाश सिंह के द्बारा हरि झंडा दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शेखपुरा के समस्त वार्डो के साथ-साथ सदर अस्पताल, शेखपुरा रेलवे स्टेशन में भ्रमण कर नशीली दवाओं एवं अन्य मादक पदार्थों से बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया। इस रैली का नेत्तृत्व केन्द्र के प्रवंधक राहुल रंजन, परामर्श दात्री नाजुक कुमारी एवं अन्य केन्द्र के कर्मचारियों के द्बारा किया गया। प्रचार प्रसार में कहा गया कि भारत को बचाना है, नशा को भगाना है। स्वस्थ जीवन जीने के लिए नशा के सेवन से बचना होगा। कार्यक्रम का आयोजन मनकी मेमोरियल ट्रस्ट , प्रायोजक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ) के तत्वाधन में किया जा रहा है।