घरेलू विवाद में कलयुगी पुत्र ने लाठी से पीट-पीटकर अपने 50 वर्षीय पिता राजकुमार मांझी की ही हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्णा गांव में घटित हुई है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक कि बगल के करिहो गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में टोला सेवक के पद पर कार्यरत थे। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार राजकुमार मांझी के 3 बेटों में बड़ा सबसे बड़े जितेंद्र मांझी ने दो शादी की है। दोनों बीबी के बच्चे घर पर ही रहते है। बच्चों के बीच आपस में झगड़ा होने पर राजकुमार मांझी उसके बड़े पुत्र को डांट रहा था। इसी दौरान जितेंद्र मांझी आग बबूला होकर अपने पिता की पिटाई कर दी। जख्मी अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने अपने बड़े पुत्र जितेंद्र मांझी के ऊपर पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसके पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।