बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पर निवासी राजेश्वर प्रसाद उर्फ़ गोपाल प्रसाद की 21 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी की मौत ससुरालवालों की पिटाई से हो गई। जिसे मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक अंजलि कुमारी की शादी ढाई साल पूर्व लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कबैया मोहल्ले में हुई थी। पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही पति गौतम कुमार और पति का भाई चंदन कुमार उसकी पुत्री अंजलि कुमारी के साथ 3 लाख रूपये की खातिर मारपीट करता था। जिसे देने में उन्होंने असमर्थता जताई तो ससुरालवालों ने पीट-पीटकर उसकी पुत्री की जान ले ली। मृतक के पिता राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि शादी के बाद से ही दामाद को मेरी बेटी को पसंद नहीं करता था। जिससे मेरी बेटी के ढाई साल के दाम्पत्य जीवन को दामाद गौतम ने नर्क बनाकर रख दिया और दहेज को लेकर बार-बार उसके साथ मारपीट करता था। इधर 3 दिन पूर्व 23 फरवरी को अंजलि का पति गौतम और पति के भाई चंदन ने उसके साथ मारपीट किया और वह दर्द से रात भर तड़पती रही, लेकिन ससुराल वालों ने उसका इलाज नहीं कराया। आख़िरकार वह अगले दिन अपने मायके चली आयी। जिसे गंभीर अवस्था में बरबीघा रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। इलाज के बाद चिकित्सकों ने अंजलि को घर भेज दिया। सोमवार की देर शाम अचानक अंजलि की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे दुबारा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान अंजलि की मौत हो गई। वहीं, घटना को लेकर बरबीघा थाना को सुचना दी गई है।
खबरें और भी हैं…https://youtu.be/NkmhoSe4zLc