शेखपुरा विधायक विजय कुमार सम्राट ने शेखपुरा नगर परिषद अंतर्गत एकसारी गांव में एक सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। आयोजित इस उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्राथमिकताओं के आधार पर योजनाओं का चयन किया गया है और समभाव से पूरे क्षेत्र की समस्यायों के निराकरण के लिए समर्पित हैं। वार्ड संख्या 33 में लगभग 15 लाख की राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक विजय सम्राट फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार, उत्तम यादव, राजू चौधरी आदि की उपस्थिति रही।
Post Views: 565