शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित श्री कृष्णा पुस्तकालय का कायकल्प किया जाएगा। इस संबंध में शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट के द्वारा जिलाधिकारी जे. प्रियदर्शनी से मिलकर प्रस्ताव रखा था और बताया गया था कि शेखपुरा में मखदुमपुर स्थित स्टेशन रोड में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ.श्री कृष्णा सिंह के नाम पर एक पुस्तकालय भवन का निर्माण सांसद स्व. राजो सिंह की निधि से कराया गया था, लेकिन पुस्तकालय वर्षों तक चालू नहीं हुआ। कई वर्षों तक इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय संचालित होता रहा। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग पर पुस्तकालय चालू करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को खाली कराया गया, लेकिन पुस्तकालय चालू नहीं हो पाया था। विधायक विजय सम्राट ने पुस्तकालय को चालू करने के लिए जिला पदाधिकारी से मिलकर प्रस्ताव रखा था तथा खनन विभाग से प्राप्त सी एस आर की राशि से पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव दिया था। जिलाधिकारी ने उनके प्रस्ताव को मानते हुए पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दे दी है। अब नीति आयोग द्वारा प्राप्त राशि से इस भवन का कायाकल्प किया जाएगा तथा पुस्तकालय का मूर्त रूप देकर जिले के विद्यार्थियों के लिए खोला जाएगा। बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड स्थित पुस्तकालय के चालू हो जाने से जिले के हजारों विद्यार्थियों को यहां शिक्षा ग्रहण करने का फायदा मिलेगा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु तरह-तरह की मैगजीन तथा टेस्ट बुक की सुविधा मिलेगी। बता दें कि नीति आयोग की राशि से जिले के दर्जनों विद्यालयों का कायाकल्प एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने की बात भी कही गई है। जिला पदाधिकारी के द्वारा भवनहीन विद्यालयों तथा भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार करने की स्वीकृति दी है जल्द ही इन भवनों में कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।
WATCH NEWS…http://88jNDbcMKtgYwBum3751sPEdukMaPsdfQ5unaT2ZESWMHE5HwtMbKsCTNz9d1yNwRJBiBVqzddbufT4T9K9ThmD8DydUZK5