SHEIKHPURA: अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सप्ताह के 3 दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को होगा बच्चों का टीकाकरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण का शुभारंभ फुलवारी शरीफ पटना में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से ऑनलाइन के माध्यम से शेखपुरा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिरारी किया गया। उक्त मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार शर्मा ने बताया कि शेखपुरा जिला के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को टीकाकरण का कार्य किया जाएगा, जो पहले सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्र पर ही महीना में एक बार किया जाता था।

इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभास पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न 12 तरह के बीमारी टीवी, निमोनिया, पोलियो, गलघोटू, काली खांसी, डायरिया इत्यादि से बचाव के लिए सरकार के द्वारा नियमित टीकाकरण किया जाता था। यह कार्यक्रम शेखपुरा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिरारी एवं पुरनकामा में सप्ताह के तीन दिन सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को किया जाएगा। जिसमें गर्भवती महिला एवं बच्चों को 5 साल में 7 बार दी जाने वाली सभी टीका नि:शुल्क दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग सभी से अनुरोध किया कि समझदारी दिखाएं टीकाकरण अवश्य कराये।

उक्त मौके पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिरारी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम, लोगों को दिखाया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी संजू कुमारी, चांदनी कुमारी, एएनएम सुनीता कुमारी समेत सभी आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर एवं वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर परमानंद कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Comment