बुधवार को जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पवन कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय में नशीली पदार्थों के सेवन एवं तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। जिसमें व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवम सभी न्यायिक कर्मचारीगण को धूम्रपान एवम अन्य किसी भी नशीली दवाओं का सेवन नहीं करने एवम अपने परिचितों/परिजनों को भी धूम्रपान या अन्य नशीली दवाओं का सेवन नहीं करने तथा अपने कार्यालय परिसर को भी तंबाकू मुक्त रखने का शपथ दिलाया गाय। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधु अग्रवाल, राजेश रजक एवं अविनाश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार तिवारी , सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार रितु कुमारी एवम सभी तृतीय एवम चतुर्थ वर्गीय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सचिव बिपिन कुमार सिंह एवम कई अधिवक्तागण,न्यायिक कर्मचारी और पर विधिक स्वय सेवक उपस्थित रहे। आज सुबह 7 बजे सभी पर विधिक स्वय सेवक के द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु प्रभात फेरी निकाली गई। जिसके पश्चात मंडल कारा शेखपुरा में नशीली दवाओं के सेवन नहीं करने का शपथ दिलाई गई। जहां मौके पर डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता श्री तरुण कुमार ,राहुल कुमार, जेल अधिक्षक एवं उपाधीक्षक मौजूद रहे।