अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर जिला समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिलाधिकारी जे.प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर सभी उपस्थित पदाधिकारी पदाधिकारियों ,कर्मियों एवं अन्य का स्वागत किया गया। अंतराष्ट्रीय दिवस के मौके पर आज के समय में विभिन्न क्षेत्रों मे महिलाओं के उपलब्धियां को दिखाते हुए डाक्यूमेंट्री का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा घर के आंगन से लेकर विश्व के अनेक मंचों पर अपने नेतृत्व का लोहा मनवा रही महिलाओं के योगदान का उल्लेख करते हुए महिलाएं के योगदान को रेखांकित किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों से लेकर नासा एवं कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष के पद पर महिलाएं कार्यरत है। आज हर क्षेत्र में कार्यरत पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है की समाज की हर लडकियो ,महिलाएं को उनका अधिकार मिले। उनको अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास के साथ साथ समाज में बराबरी का हक मिले। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में कार्यरत महिला पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के तीन लाभार्थी के बीच बेबी किट का वितरण किया गया। इसके अलावा जीविका दीदी तथा आंगनवाडी केन्द्रों के तीन सेविकाओं को भी एमएचएम कीट भी दिया गया। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दे रही जिले के तीन महिला खिलाड़ियों को ट्रैक सुट देकर उनका हौसला अफजाई की गई। अंत में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Post Views: 22