SHEIKHPURA: महज 15 फरियादियों ने जनता दरबार में लगाया फ़रियाद 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 15 आवेदन आये जिनमें से जिसमें अधिकांश मामले बिजली बिल मे सुधार, ट्रांसफार्मर बदलने, जमीन संबंधी मामला, पेयजल की समस्या, राशन कार्ड निर्गत करने, वेतन भुगतान, आंगनबाड़ी सेविका, पैसा गबन करने आदि से संबंधित मामले आयें। हुसैनाबाद निवासी सुनीता देवी द्वारा बताया गया कि बिजली बिल 30 हजार रूपये का दिया गया है, जिसको इन्होंने वरीय पदाधिकारी से कम करने का अनुरोध किया गया है। रामजी पासवान कबीरपुरा निवासी द्वारा बताया गया कि मेरा खतियानी जमीन को सारो देवी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिसको मुक्त कराने का अनुरोध किया गया है।  गिरिहिंडा निवासी रोशन कुमार द्वारा बताया गया है कि जमीन खरीदने के नाम पर 2 लाख 25 हजार रूपये सुचित पासवान को दिये है, लेकिन अभी तक मेरे नाम से जमीन खरीद नहीं किया गया है, उन्हे संबंधित थाने में प्रथिमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। बरबीघा प्रखंड अंतर्गत बलवापर के निवासी रामबहादुर यादव द्वारा बताया गया है कि मुख्य सड़क पैन का सफाई नहीं होने के कारण आपस में लड़ाई झगड़ा होते रहता है, जिसपर संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि 1-2 दिन के अंदर सफाई का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

ग्राम इन्दाय निवासी हरदेव यादव द्वारा बताया गया है कि मेरे निजी जमीन को चार भाई में बटवारा कर 07 फीट का रास्ता छोड़ा गया है लेकिन स्व.केसरी यादव का बेटा जितेन्द्र कुमार द्वारा 07 फीट रास्ते में दरवाजा लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है, संबंधित मामले में अंचल अधिकारी को थाना स्तर पर शनिवारीय भूमि विवाद निराकरण में सुलझाने का आदेश दिया गया है। राजोपुर निवासी बेसरी देवी द्वारा बताया गया है कि मुझे नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसके लिए मुझे एक नया चापाकल लगाने का अनुरोध किया गया है, जिसके आलोक में पीएचडी विभाग द्वारा बताया गया है कि कुछ घर उस क्षेत्र में नल का जल से छूट गए है, जिसको आच्छादित करने के लिए नई योजना प्रक्रियाधीन है। अपर समाहर्ता द्वारा शेखपुरा द्वारा सभी आवेदनों को बारी-बारी से आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को भेजते हुए ससमय निष्पादन करने को कहा गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।

ख़बरें और भी है—http://माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, पटना एयरपोर्ट पर खड़े रह गए विमान, ऑनलाइन चेक-इन बंद – microsoft server down https://mahuaanewsbihar.com/microsoft-server-down-planes-left-standing-at-patna-airport/

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, पटना एयरपोर्ट पर खड़े रह गए विमान, ऑनलाइन चेक-इन बंद – microsoft server down

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, पटना एयरपोर्ट पर खड़े रह गए विमान, ऑनलाइन चेक-इन बंद – microsoft server down

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *