कोरमा थाना पुलिस ने गुरुवार को करीब 10 बजे गुप्त सूचना का आधार पर बटोरा गाँव के समीप अंतर जिला गिरोह के 2 वाहन चोरों को रंगे हाथों चुराई गई ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान निकटवर्ती लखीसराय जिला के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश गांव निवासी ललन यादव के पुत्र संजीत कुमार और अरविंद सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई। घटना के संबंध में कोरमा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की रात लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से एक किसान अवनीश कुमार सिंह के घर के आगे खड़ी सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर को चुरा लिया गया था। चोरी की घटना को लेकर ट्रैक्टर मालिक के द्वारा गुरुवार की सुबह स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। घटना के संबंध में शिकायत मिलते ही सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने निकटवर्ती जिले के सभी थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना के आलोक में कार्यवाही करते हुए बटोरा गांव के समीप दोनों वाहन चोरों को चोरी की ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चोर चुराए गए ट्रैक्टर को कबाड़खाना में बेचने को लेकर बड़हिया से बरबीघा शहर की ओर आ रहा था। जहां चोरी के ट्रैक्टर के अलग-अलग पार्ट पुर्जो को खोलकर बेच दिया जाता था। उन्होंने बताया कि दोनों वाहन चोरों को लखीसराय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 17