शेखपुरा: एक ही गांव से फरार 2 युवती को पुलिस ने सहरसा व अमृतसर से किया बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरियरी प्रखंड क्षेत्र के एक ही गांव से प्रेमी संग फरार हुई 2 लड़कियों को पुलिस ने सहरसा एवं अमृतसर से बरामद कर लिया है। जिसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, कोर्ट के आदेश पर दोनों का मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में कराया गया। इस मामले में युवती के परिजनों द्वारा अपहरण का मामला दर्ज़ कराया था, जिसमें सहरसा जिला के निवासी दिनेश राम के पुत्र अरविंद कुमार को अभियुक्त बनाया गया था। अरियरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि बरामद युवती ने बताया कि उक्त लड़के से मोबाइल पर मिस्ड कॉल के बाद आपस में बात शुरू हुआ और दोनों के बीच बाद में प्यार हो गया। जिसके बाद वह भागकर ढाई साल से शादी रचाकर सहरसा में रह रही थी। वहीं, दूसरी लड़की जो भागकर प्रेमी के साथ पंजाब के अमृतसर शहर में रह रही थी। लड़की के पिता द्वारा हुसैनाबाद गांव निवासी कपिल रजक के पुत्र रवि रजक को अपहरण मामले में नामजद अभियुक्त बनाया था। थानध्यक्ष ने बताया कि सुचना पर पुलिस की दो अलग-अलग टीम दोनों जगह पर छापेमारी कर बरामद कर लिया है।

 

खबरें और भी है—http://इस कारण से एसपी ने करंडे थाना के आइओ को कर दिया सस्पेंड https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-for-this-reason-sp-suspended-io-of-karande-police-station/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *