सोमवार को बरबीघा में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में लूटपाट के मामले में शेखपुरा पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली है। इस मामले में पुलिस के द्वारा लुटेरों का फोटो जारी करते हुए लुटेरों की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम घोषणा किया है। जिला पुलिस ने लुटेरों की सूचना के लिए ने आरक्षी अधीक्षक-9431000009, एसडीपीओ-9431800023, बरबीघा थानाध्यक्ष-9431822684 नंबर जारी किया है। एसपी ने बताया कि आमलोग अपराधियों के बारे में सूचना फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी दे सकते हैं, जिसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
सोमवार की सुबह 10:18 बजे बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हटिया चौक (श्रीकृष्ण सिंह चौक) से महज कुछ दूरी पर श्री गणेश काम्प्लेक्स में पहले तल्ले पर संचालित एक्सिस बैंक में दिन दहाड़े चार हथियारबंद अपराधियों ने 28 लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद व्यवसाइयों में काफी आक्रोश देखा गया था। इस मामले में यह भी बताया गया था कि तकरीबन दो मोटरसाइकिल पर चार की संख्या में लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया था, जो बैंक में ग्राहक बन कर आये थे, बाद में उन लोगों के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया और फिर बाइक पर सवार होकर सभी बिहारशरीफ़ की ओर भाग गए थे। वही घटना के दूसरे दिन मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी संजय कुमार बरबीघा के एक्सिस बैंक पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि बरबीघा में लूट की यह पहली घटना सामने आई है। इस लूट की घटना में कुछ क्लू मिले हैं। अनुसंधान के लिहाज से उसे अभी बताना सही नहीं है किन्तु आम जनता बिलकुल निर्भीक होकर रहें। पुलिस के द्वारा अनुसंधान जारी है। घटना में शामिल अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।