शनिवार को प्लस 2 हाई स्कूल बरबीघा में मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत मे वृद्धि के उद्देश्य से मुंगेर प्रमंडल के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा की उपस्थिति में नवादा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 170, बरबीघा में छात्र-छात्राओं के बीच खेल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए चर्चा की गई एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया। उक्त जागरुकता कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची निबंधन पदाधिकरी, विधानसभा क्षेत्र-170, बरबीघा, विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएँ आदि उपस्थित थे।
Post Views: 98