मोबाइल रिचार्ज के विवाद में 16 साल के किशोर की मारपीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना जयरामपुर थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव में घटित हुई है। इस मामले में किशोर के पिता ने गांव के ही विनोद राम के बेटे मनीष कुमार, पिंटू कुमार, गुलशन कुमार और पत्नी संजू देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज़ कराया है। मृतक के पिता धर्मेंद्र राम ने इसके बेटे का नाम सूरज कुमार है और वह तेउस गांव स्थित हाई स्कूल में 9वीं क्लास का छात्र था। उन्होंने कहा कि उसके पुत्र ने मोबाइल पर गेम खेलकर 5 हजार रुपए जीता था। उसी पैसे से मनीष को मोबाइल रिचार्ज करने और बाकी रुपए लौटाने के विवाद में मनीष और उसके भाइयों ने उसकी पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। इस बाबत थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिले के पश्चात शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया है। साथ ही मामले की तहकीकात की जा रही है।
Post Views: 20