जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में सी-विगिल ऐप के संबंध में कर्मियों को प्रशिक्षण दी गई। जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी ने की। ज्ञातव्य हो कि चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले की ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं संबंधित मामले के फास्ट-ट्रैक निवारण के लिए सी-विगिल ऐप बनाया गया हैं। इस ऐप की विशेषता यह है कि इस ऐप में केवल लाईव फोटो/विडियो को अपलोड किया जा सकता है और ऐप के द्वारा अपने से ही ऑटो लोकेशन ही कैप्चर किया जाता है, ताकि फलाइंग स्क्वॉड को समयबद्ध तरीके से कार्य करने में मदद मिल सकें। प्रशिक्षण के अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी 06 फलाइंग स्क्वाड के सदस्यों के मोबाइल में ऐप की प्रविष्टि की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बारीकी से इस ऐप के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रत्येक मामले को इस ऐप पर प्रविष्टि कर ससमय मामलों को निष्पादन का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।