कहें
शेखपुरा पुलिस का लट्ठमार वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नगर थाना में पदस्थापित एसआई परविंदर कुमार एक युवक को लाठी से पीट रहे है। जांच पड़ताल में यह शहर के तीनमुहानी मोड़ बताया जा रहा है। जहां कथित तौर पर उक्त पुलिस अधिकारी द्वारा रविवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक तेज रफ्तार बुलेट सवार युवक को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन युवक बुलेट की रफ्तार बढ़ा कर भाग निकला। जिस वजह उक्त पुलिस अधिकारी गुस्से में आ गए। फिर क्या जो बाइक सवार उधर से गुजरा, उसकी लाठी से पिटाई कर दिया। इसी दौरान कुछ लोगों घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वहीं, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी एसआई पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
शेखपुरा: महिला को डायन बताकर पीटा, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
Post Views: 416