शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के चढियारी गांव में मामूली विवाद में महिला एवं उनके पति को निवस्त्र कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने थाना व एसपी को आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना से आहत पीड़ित सैयद अरशद नसर ने गांव के हीं मो.असलम, सैयद गजाली नसर सहित 10 लोगों के विरुद्ध नामजद अभियुक्त बनाया है। उन्होंने पुलिस पर भी मदद करने के बजाय विरोधियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़ित सैयद अरशद नसर ने बताया कि बुधवार की सुबह जब मैं घर पर आया तो मो.असलम, सैयद गजाली नसर, असफाक गालिब, मो.अब्दुल रहमान सहित अन्य लोगों ने एकाएक हमला कर दिया। जब बचाने पहुंची पत्नी को अशफाक गालिब, मोहम्मद असलम, अब्दुल रहमान ने शगुप्ता प्रवीण व शाहीन खातुन की मदद से उसे जमीन पर पटक दिया और उसे निवस्त्र कर बेरहमी से पिटाई किया। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है।
Read More…https://youtu.be/qsjQCFzdOhM?si=MeTd4CnErDyvecnd
Post Views: 12