नगर परिषद शेखपुरा कार्यालय में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की आजीविका दीदियों के द्वारा नगर परिषद शेखपुरा कार्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी सरोज पासवान के द्वारा सभी आजीविका दीदियों को 19 अप्रैल को मतदान के लिए हम अपना मतदान अवश्य करेंगे, संबंधी शपथ दिलाकर मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। शहरी क्षेत्र की आजीविका दीदियों को स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद शेखपुरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग करने के लिए जागरूक करने हेतु मतदान संबंधी नारे लगाकर संदेश देकर जागरूक करने का काम करेगी। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शेखपुरा के साथ-साथ डीपीएम जीविका, नगर परिषद के कर्मी आदि के साथ-साथ अन्य कर्मी आदि ने भी 19 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान के लिए मताधिकार के प्रयोग करने का संकल्प लिया।
Post Views: 47