बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) राजेन्द्र यादव ने पत्रकारों को एक मुलाक़ात मे बताया कि विकास पुरुष एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व मे प्रदेश मे शिक्षा, स्वास्थय, बिजली, सड़क आदि मे तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है, जहां 3 महीने के भीतर लाखों बेरोजगार युवकों को शिक्षक की नौकरी मिली है। प्रो.राजेन्द्र यादव ने सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि 2.78 लाख करोड़ के रिकॉर्ड बजट मे युवाओं, शिक्षको, महिलाओं, किसानो और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। युवाओं के रोजगार के लिए 2024-2025 में दो लाख 64 हजार से अधिक नियुक्तियां निकलने की घोषणा की गई है, वही उच्चतर शिक्षा के लिए 700 करोड़ का प्रावधान किया गया। साथ ही साथ उद्योग को बढ़ाने के लिए 640 करोड़ रुपए खर्च किये जाने की भी घोषणा की गई है। यह सब नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व मे बिहार सरकार की मेहनत का ही परिणाम है कि आज बिहार 10.64 % की दर से देश मे सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बना हुआ है। उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से अपील की।
Post Views: 16