शेखपुरा: हथियारबंद बदमाशों ने चौकीदार पर किया हमला, हायर सेंटर रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कोरमा थाना से ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे एक 50 वर्षीय पुलिस चौकीदार पर बाइक पर सवार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया।बोलकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, घायल चौकीदार की हालत नाज़ुक रहने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया। घायल चौकीदार कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारी गांव निवासी स्व भासो यादव के पुत्र धीरेंद्र कुमार धीरज है। कोरमा  थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि वे थाना से ड्यूटी खत्म होने के बाद शेखपुरा शहर स्थित अपना घर लौट रहे थे, तभी मुरारपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार आए 3 अज्ञात लोग टाटी नदी के समीप रोक कर अचानक ताबड़तोड़ लाठियों से वार कर कर घायल कर दिया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस चौकीदार के ऊपर जानलेवा हमला करने में शराब के तस्करों का हाथ है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। 

खबरें और भी है—https://youtu.be/yKmnLa7g40k?si=Tt9A3_poAcNO4K8f

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *